एक ऐसा मोबाइल एप विकसित किया गया है, जिससे गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को निजी तौर पर अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे मरीजों और मेडिकल सेवा प्रदाताओं दोनों को सुविधा होगी। शोधकर्ताओं ने बताया कि बेबीस्क्रिप्ट्स एप का निर्माण शैक्षणिक विषयवस्तु प्रदान करने और दूर रहकर ही रक्त चाप और वजन की निगरानी करने के लिए बनाया गया है। इस एप से मरीजों को पोषण एवं स्तनपान जैसे विषयों पर जानकारी मिल सकती है। मरीजों और मेडिकल सेवा प्रदाताओं को अत्यधिक तनाव या वजन में असामान्य वृद्धि के बारे में समय रहते चेतावनी मिल सकती है। इससे गर्भावस्था के दौरान होने वाले मधुमेह, पोषण की कमी आदि के बारे में संकेत मिल सकेंगे।