YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

अब हज़ारों किसान ट्रेक्टर मार्च निकालेंगे और दिल्ली जयपुर हाइवे बन्द करेंगे

अब हज़ारों किसान ट्रेक्टर मार्च निकालेंगे और दिल्ली जयपुर हाइवे बन्द करेंगे

नई दिल्ली ।  केंद्र सरकार द्वारा लाए कृषि बिलों के खिलाफ कई महीनों से आंदोलनरत किसानों ने शनिवार को  देश के कई हिस्सों में टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया।
शनिवार के आंदोलन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त किसान आंदोलन के नेता कमलप्रीत सिंह पन्नू ने कहा, "हमने इस आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया है। अभी हमारा धरना दिल्ली के 4 पॉइंट पर चल रहा है। कल (13 दिसंबर) राजस्थान बॉर्डर से हज़ारों किसान ट्रेक्टर मार्च निकालेंगे और दिल्ली जयपुर हाइवे बन्द करेंगे।"
संयुक्त किसान आंदोलन के नेता ने बताया, "14 दिसम्बर को सारे देश के डीसी ऑफिस में प्रोटेस्ट करेंगे। हमारे प्रतिनिधि 14 दिसम्बर को सुबह 8 से 5 बजे तक अनशन पर बैठेंगे। हमारी मांगे 3 कानूनों को रद्द कराना चाहते हैं। हम सरकार से बातचीत करने को तैयार हैं। जब तक ये 3 कानून रद्द नहीं होंगे हम चौथी मांग तक नहीं जाएंगे।"
किसान नेता ने कहा, "हम अपनी माताओं, बहनों को भी इस आंदोलन में बुला रहे हैं,उनके लिए यहां रुकने की सभी व्यवस्था की जा रही है। सरकार चाहती है कि अगर इसे लटका दिया जाए तो ये आंदोलन कमजोर पड़ जायेगा।"
 

Related Posts