YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शक्ति और शानदार लुक के साथ महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो बाजार में आने को तैयार

शक्ति और शानदार लुक के साथ महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो बाजार में आने को तैयार

देश की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई स्कॉर्पियो लाने की तैयारी में है। नई स्कॉर्पियो को अगले साल रिवाइज्ड एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। नई स्कॉर्पियो, स्कॉर्पियो की चौथी जेनरेशन होगी। नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो नए डिवेलप किए गए 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी, जो कि बीएसवीआई नॉर्म्स के अनुकूल होगा। नई स्कॉर्पियो अपने पुराने मॉडल से कहीं ज्यादा हल्की होगी। नई स्कॉर्पियो मे नए 2.0 लीटर इंजन का 160 हार्सपावर रेटेड वर्जन हो सकता है। इसके अलावा, नई स्कॉर्पियो कहीं ज्यादा टॉर्क ऑफर करेगी। 320 एनएम से ज्यादा का टॉर्क दे सकती है।
नया 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के रूप में दिया जा सकता है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन टॉप-ऑफ-द रेंज में होगा। इसके अलावा, फोर वील ड्राइव सिस्टम ऑप्शनल हो सकता है। नई स्कॉर्पियो में डिजाइन इनपुट्स इटैलियन डिजाइन हाउस पेनीनीफोर्निया से लिए जा सकते हैं और डेट्रॉयट में स्थित महिंद्रा नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर (एमएनएटीसी) इस गाड़ी को कॉन्सेप्चुलाइज करेगा। महिंद्रा मराजो के बाद नई स्कॉर्पियो दूसरा प्रोडक्ट होगा, जिसे एमएनएटीसी में कॉन्सेप्चुलाइज किया जाएगा। नई स्कॉर्पियो को तमिलनाडु के चेन्नई के करीब चेंगलपट्टू की रिसर्च वैली में डिवेलप किया जाएगा। इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किए जा सकते हैं। नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो में ज्यादा अपस्केल केबिन होगा और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10-17 लाख रुपये के बीच हो सकती है। महिंद्रा ने सितंबर 2018 से फरवरी 2019 के बीच घरेलू मार्केट में मराजो, अल्टराइस जी4 और एक्सयूवी 300 गाड़ियां लॉन्च की हैं। इस बीच, महिंद्रा की बलेरो और स्कॉर्पियो का सेल्स के मोर्चे पर लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रहा है। 

Related Posts