YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हाथरस केस में पीएफआई का महासचिव रऊफ शरीफ त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से गिरफ्तार -रऊफ शरीफ से और पूछताछ करने के लिए लाया जाएगा उत्तरप्रदेश, एसटीएफ रवाना

 हाथरस केस में पीएफआई का महासचिव रऊफ शरीफ त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से गिरफ्तार -रऊफ शरीफ से और पूछताछ करने के लिए लाया जाएगा उत्तरप्रदेश, एसटीएफ रवाना

लखनऊ। हाथरस कांड की आड़ में दंगा भड़काने की साजिश रचने के आरोप में मथुरा से गिरफ्तार चार अभियुक्तों के मददगार और पीएफआई का महासचिव रऊफ शरीफ़ को केरल के तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है। वह ओमान भागने की फ़िराक में था। रऊफ शरीफ़ से पूछताछ और उसे यूपी लाने के लिए एसटीएफ की टीम केरल के लिए रवाना हो गई है। गौरतलब है कि ईडी और यूपी पुलिस ने शरीफ़ के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। पीएफआई को विदेशी फंडिंग की जांच ईडी कर रही है।
  गौरतलब है कि हाथरस की घटना के बाद जातीय हिंसा फैलाने की साज़िश में पीएफआई का नाम आया सामने आया था। पुलिस ने पीएफआई से जुड़े चार युवकों को मथुरा से गिरफ्तार किया था। मथुरा से गिरफ्तार केरल के युवक कप्पन का शरीफ़ से कनेक्शन सामने आ रहा है। जिसके बाद यूपी पुलिस को उसकी तलाश थी। प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि हाथरस कांड के बाद प्रदेश में दंगा भड़काने की साजिश में शामिल चार अभियुक्तों सिद्दीक कप्पन, अतीकुर्रहमान, आलम और मसूद को पांच अक्टूबर को मथुरा के मांट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। पीएफआई से जुड़े ये अभियुक्त दिल्ली से हाथरस जा रहे थे। मुकदमे की विवेचना के दौरान पता चला कि पीएफआई से जुड़े अभियुक्तों अतीकुर्रहमान और मसूद को दंगा भड़काने की साजिश में आर्थिक मदद और संसाधन उपलब्ध कराने में केरल निवासी रऊफ शरीफ की भूमिका प्रकाश में आई थी। एडीजी ने बताया कि ख़ुफ़िया इनपुट के मुताबिक वह विदेश भागने की फ़िराक में था। इसके बाद मथुरा में दर्ज मुक़दमे ने उसे निरुद्ध कर उसके खिलाफ 18 नवंबर 2020 को लुकआउट नोटिस जारी की गई थी। अब एसटीएफ उससे पूछताछ कर साजिशा का पर्दाफाश करेगी।
 

Related Posts