YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 शेरनी जेसिका चौथी बार बनी मां, इटावा लायन सफारी में बढ़ा शेरों का कुनबा  -जेसिका के आसपास किसी को जाने की इजाजत नहीं, सीसीटीवी से रख रहे नजर 

 शेरनी जेसिका चौथी बार बनी मां, इटावा लायन सफारी में बढ़ा शेरों का कुनबा  -जेसिका के आसपास किसी को जाने की इजाजत नहीं, सीसीटीवी से रख रहे नजर 

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा लायन सफारी में शेरनी जेसिका ने चैथी बार फिर से दो शावकों को जन्म दिया है। सफारी के उपनिदेशक सुरेश चंद्र राजपूत के मुताबिक शेरनी जेसिका के दोनों शावक रात 12 बजकर आठ मिनट और एक बजकर 13 मिनट पर पैदा हुए है। अभी इस बात की तस्दीक नही की जा सकी है कि ये शावक नर हैं या मादा। उन्होंने कहा कि जेसिका सफारी की असल खेवनहार बन गई है। जेसिका के लिए कुछ यादगार करने का इंतजाम सफारी प्रबंधन करने जा रहा है। चाहे कोई रोड हो, या फिर कोई स्मारक या फिर कुछ ऐसा यादगार जिससे हमेशा उसे जीवित रखा जा सके।
 राजपूत ने बताया कि शावकों की पैदाइश पर सीसीटीवी कैमरे के जरिये इटावा सफारी पार्क के विशेषज्ञ डॉक्टरों की नजर थी। गर्भावस्था में शेरनी जेसिका का सफारी में खास ख्याल रखा जा रहा था। सफारी पार्क में शेरनी के रहने की जगह के आसपास किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। इसके साथ ही सफारी में अब नौ शावक हो गए हैं। इनमें आठ शावक जेसिका के और एक जेनिफर का है। सफारी में शावक, शेर और शेरनी मिलाकर कुल संख्या 21 हो गई है। इससे पहले जेसिका ने 6 अक्टूबर 2016 को सिंबा व सुल्तान को जन्म दिया था। 15 जनवरी 2018 को बाहुबली को जन्म दिया था। चौथी बार शेरनी जेसिका के मां बनने से सफारी पार्क में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने बताया कि डॉ. गौरव श्रीवास्तव व उनकी टीम ने शेरों की देखरेख और उनका कुनबा बढ़ाने के लिए काफी परिश्रम किया है। इससे पहले जुलाई और अगस्त 2015 में शेरनी हीर व ग्रीष्मा ने पांच शावकों को जन्म दिया था।  इनमें से दो की मौत तो जन्म के साथ ही हो गई, जबकि कुछ दिनों बाद शेष तीन शावकों की भी मौत हो गई थी। हीर और ग्रीष्मा के शावकों की मौत के बाद लायन सफारी के ब्रीडिंग सेंटर पर सवाल उठने लगे थे।
 

Related Posts