YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

पंजाब में हर चौथा आदमी कोरोना की चपेट में -12 जिलों में कराए गए सीरो सर्वे में हुआ खुलासा

पंजाब में हर चौथा आदमी कोरोना की चपेट में -12 जिलों में कराए गए सीरो सर्वे में हुआ खुलासा

चंडीगढ़। पंजाब में हर चौथा आदमी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है। राज्य के 12 जिलों में करवाए गए दूसरे चरण के सीरो सर्वे के मुताबिक राज्य की कुल आबादी में से 24.19 प्रतिशत आबादी कोरोना पॉजिटिव हो चुकी है। गनीमत यही है कि इनमें 95.9 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिनमें इसके लक्षण नहीं देखे जा रहे।
  मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान स्वास्थ्य सचिव हुस्न लाल ने सीरो सर्वे के नतीजे शेयर किए। उन्होंने बताया कि कुल 4678 लोगों के साथ बातचीत की गई। इन लोगों के खून के नमूने भी लिए गए। इनमें से 1201 व्यक्ति आइजीजी रिएक्टिव (एंटीबॉडी) पाए गए, जिनमें से सिर्फ 4.03 प्रतिशत में लक्षण पाए गए, जबकि 95.9 प्रतिशत लक्षणों से रहित मिले। शहरी इलाकों में 30.5 प्रतिशत पॉजिटिव दर, जबकि ग्रामीण इलाकों में 21.0 प्रतिशत पॉजिटिव दर पाई गई। लुधियाना जिले में इसकी सब से अधिक मार पड़ी है, जिसकी कुल पॉजिटिव दर 54.6 प्रतिशत रही। जिले के शहरी क्षेत्रों में यह दर 71.7 प्रतिशत पाई गई। इसके बाद फिरोजपुर, जालंधर और एसएएस नगर (मोहाली) अधिक प्रभावित हुए। शहरी और ग्रामीण इलाकों में महिलाओं में पॉजिटिव अधिक पाई गई। प्रत्येक जिले में 400 नमूने एकत्र करने का जिम्मा सौंपा गया था, जिसमें से 200 नमूने ग्रामीण इलाकों से, जबकि 200 शहरी इलाकों में से लिए गए। 
 

Related Posts