YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पृथ्वी शॉ- शुभमन गिल में से कौन होगा टीम का ओपनर, सवाल में उलझे कप्तान कोहली 

पृथ्वी शॉ- शुभमन गिल में से कौन होगा टीम का ओपनर, सवाल में उलझे कप्तान कोहली 

एडिलेड । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब सिर्फ 4 दिन शेष है। एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का ओपनर कौन होगा, इस लेकर फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है। क्या पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ही टीम इंडिया के ओपनर होंगे? या फिर नए ओपनिंग जोड़ीदार के तौर पर इस बार शुभमन गिल की एंट्री होगी। ये सवाल हैं, जिस कप्तान विराट कोहली को उलझा कर रख दिया है। इसके बाद देखना दिलचप्स होगा कि कप्तान कोहली आखिर क्या करते हैं? इस साल न्यूजीलैंड के दौरे पर इंजरी के चलते ओपनर रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज़ नहीं खेल सके थे। इस बार अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों से भी रोहित शर्मा बाहर हैं। पिछले साल घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका और फिर बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने ही मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग की थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर पृथ्वी शॉ के इंजरी के चलते अग्रवाल ने पहले हनुमा विहारी और फिर केएल राहुल के साथ ओपनिंग की थी।
साल 2018 में इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ के फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है। न्यूजीलैंड के पिछले दौरे पर ओपनिंग करते हुए पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 4 पारियों में 24.5 की औसत से सिर्फ 98 रन बनाए थे। इसके बाद आईपीएल में भी शुरुआती मैचों में अच्छी पारी खेलने के बाद शॉ रन के लिए तरसने लगे थे। बाद में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें कुछ मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर भी रखा था। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों प्रैक्टिस मैच में वहां बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। अब तक उन्होंने प्रैक्टिस मैच में 0, 19, 40 और 3 रनों की पारी खेली है।इसके बाद विराट के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखना आसान नहीं होगा। 21 साल के शुभमन गिल को अब तक 3 वनडे मैचों में खेलने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा दौरे पर उन्हें सिडनी में खेलने का मौका मिला था। इस मैच में गिल 33 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में उन्होंने 65 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए। गिल शांत स्वभाव के हैं और टेस्ट में लंबी पारी खेलने का दम रखते हैं। 
 

Related Posts