YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कॉटन की कीमतों में तेजी, आम आदमी के जेब पर पड़ेगा भार 

कॉटन की कीमतों में तेजी, आम आदमी के जेब पर पड़ेगा भार 

नई दिल्ली । कोरोना वैक्सीन के बाजार में आने की उम्मीद से कॉटन की कीमतों में तेजी आ गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर कॉटन के भाव बीते 2 साल में शनिवार को सबसे ज्यादा 20,100 रुपये प्रति बेल्स पर पहुंच गया है। वहीं अमेरिकी कॉटन पर मई 2019 के बाद तेजी दिख रही है। कॉटन की बढ़ती कीमतों असर आम आदमी पर सीधे तौर पड़ेगा। क्योंकि कॉटन से कपड़े के साथ रोज़मर्रा के इस्तेमाल में होने वाली चीजें जैसे तौलिया, बेडशीट और रूमाल बनाए जाते हैं। बता दें लॉकडाउन से पहले जनवरी में भी कॉटन की कीमत 20 हजार रुपये प्रति बेल्स के आसपास थी। जिसमें कि लॉकडाउन के दौरान तेजी से गिरावट आई थी।अब बाजार में कॉटन की मांग भी तेजी से बढ़ी है। जिससे इसकी कीमतों में उछाल देखा जा रहा हैं।  
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल कॉटन की कीमतों गिरावट आने की उम्मीद नहीं है। क्योंकि देश के साथ विदेशों में भी कॉटन की डिमांड तेजी से बढ़ी है। इसकारण कॉटन के भाव 20 हजार रुपये प्रति बेल्स से ऊपर रहने की संभावना है। जिसका सीधा फायदा निवेशकों को मिलेगा। इस साल तेज बारिश की वजह से कॉटन की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई थी।इसकारण इस साल कॉटन के उत्पादन में भी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें बीते साल देश में कॉटन का कुल उत्पादन 360 लाख बेल्स था। जो कि इस साल 356 लाख बेल्स के आसपास हुआ है। बेल्स कॉटन को माप की इकाई है। जिसका कि पूरे विश्व में इस्तेमाल किया जाता है। वहीं कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार देश में फिलहाल 450 केंद्रों में से 390 केंद्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कॉटन की खरीदी जारी है। बता दें सरकार ने अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 के लिए रॉ कॉटन की एमएसपी 5 हजार 850 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित की है।
 

Related Posts