श्रीलंका में इस साल चार माह के दौरान डेंगू से 15 लोगों की मौत हो गई और 15,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। एपिडेमिओलॉजी यूनिट ने कहा 30 अप्रैल तक कुल 15,407 डेंगू के मामले प्रकाश में आए, जिसमें सर्वाधिक 3,405 मामले कोलंबो से थे। गामपाहा से 2,007 मामले और उत्तर में जाफना से 1,783 मामले सामने आए हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों ने लोगों से आग्रह किया है कि तेज बुखार, उल्टी, पेट दर्द, चक्कर और कम पेशाब के लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें। विशेषज्ञों ने कहा बुखार पीड़ित सभी मरीजों को आराम की जरुरत है और उन्हें काम नहीं करना चाहिए और स्कूल नहीं जाना चाहिए। डेंगू हैमरेजिक बुखार घातक हो सकता है। श्रीलंका में 2018 में डेंगू वायरस के कारण 50 लोगों की मौत हो गई थी और 48,000 से अधिक संक्रमित हुए थे।