
एडीलेड । भारतीय टीम 17 दिसंबर से मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन-रात का टेस्ट खेलेगी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह भारतीय टीम का दूसरा दिन-रात का मैच है। भारतीय टीम ने अब तक केवल एक दिन-रात्रि का मैच अपने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश से खेला है। पहली बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में दिन-रात्रि का कोई मैच खेलेगी। ऐसे में मेजबान टीम का पलड़ा भारी रहेगा। ऑस्ट्रेलिया को दिन-रात प्रारूप टेस्ट मैच खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है। उसने गुलाबी गेंद से सात टेस्ट खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कुछ दिन पहले कहा था कि उनके पास दिन-रात प्रारूप में खेलने का अनुभव भारत की तुलना में ज्यादा है जो आने वाली सीरीज में उसके लिए फायदेमंद रहेगा।ऐसे में एडिलेड ओवल पर भारतीय टीम की राह आसान नहीं होगी। इस मैदान पर मेजबानों ने चार दिन-रात प्रारूप के टेस्ट मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। इसलिए उसका मनोबल बढ़ा रहेगा। भारत ने अपने घरेलू क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी में दिन-रात प्रारूप में गुलाबी गेंद से खेला है लेकिन कुछ समय बाद वह दोबारा लाल गेंद पर लौट आई थी। भारतीय टीम के लिए राहत की बात यह है कि दिन-रात्रि के दूसरे अभ्यास मैच में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसमें उसके बल्लेबाज और गेंदबाज लय में दिखे। इससे टीम का मनोबल बढ़ेगा।