YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, एबॉट हुए बाहर हेनरिक्स और हेरिस शामिल 

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, एबॉट हुए बाहर हेनरिक्स और हेरिस शामिल 

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया ने आगामी 17 दिसंबर से भारत के खिलाफ होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स को अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं तेज गेंदबाज सीन एबॉट दूसरे अभ्यास मैच में आये खिंचाव के कारण इस मैच से बाहर हो गये हैं। हेनरिक्स हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण ,दूसरे अभ्यास मैच में नहीं खेल पाये थे पर इसके बाद हेनरिक्स ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया। 
हेनरिक्स ने इससे पहले साल 2016 में चार टेस्ट मैच खेले थे।हेनरिक्स के अलावा विक्टोरियाई बल्लेबाज मार्कस हैरिस को डेविड वॉर्नर की जगह टीम में शामिल किया गया है। वॉर्नर भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में चोटिल हो गये थे। हेनरिक्स टीम में युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की की जगह शामिल किये गये हैं। 22 साल के पुकोवस्की भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहले अभ्यास मैच के दौरान कन्कशन (सिर की चोट) का शिकार हो गए थे। अभ्यास मैच के तीसरे दिन कार्तिक त्यागी का बाउंसर पुकोवस्की के हेलमेट में लगा था। उम्मीद है कि पुकोवस्की और वॉर्नर दोनों मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। 
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनिरक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल नेसल, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर। 
 

Related Posts