YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली पुलिस ने आप पार्टी के नेता और राजेन्द्र नगर विधायक राघव चड्ढ़ा को हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने आप पार्टी के नेता और राजेन्द्र नगर विधायक राघव चड्ढ़ा को हिरासत में लिया

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और राजेन्द्र नगर के विधायक राघव चड्ढ़ा को रविवार सुबह दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एनडीएमसी में तथाकथित घोटाले को लेकर राघव चड्ढ़ा आज गृहमंत्री अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन करने वाले थे जिसके पहले उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। राघव चड्ढ़ा ने कहा कि, “जनता के चुने हुए प्रतिनिधि होने के बावजूद हमें उपराज्यपाल से मिलने नहीं दिया गया, गृहमंत्री अमित शाह से मिलने नहीं दिया गया और उनके घरों के आगे शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोक दिया गया। क्या लोकतंत्र में ऐसा कहीं होता है? शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार देश के हर नागरिक को है, मैं देश के संविधान द्वारा मुझे मिले इस अधिकार का प्रयोग कर रहा था। चड्ढ़ा ने कहा कि, “दिल्ली के इतिहास में ये सबसे बड़ा घोटाला है, ये तथाकथित घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाले से भी बड़ा है। एमसीडी में 2500 करोड़ रुपए का तथाकथित घोटाला हुआ है, ये पैसा हमारी जनता का पैसा है, टैक्सपेयर्स का पैसा है, उन कर्मचारियों का पैसा है जिन्हें एमसीडी वेतन नहीं दे रही है। इस पैसे का इस्तेमाल सफाई कर्मचारियों, डॉक्टर्स और नर्सेज के वेतन भुगतान के लिए किया जा सकता था। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढ़ा के उस आवेदन को भी खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी। राघव चड्ढ़ा ने भाजपा से सवाल पूछते हुए कहा कि, “अब साफ हो चुका है कि इस तथाकथित घोटाले में बहुत बड़े-बड़े लोग शामिल है और भाजपा इन बड़े लोगों को बचाना चाहती है। ये लोग कौन हैं? भाजपा इन्हें क्यों बचाना चाहती है? राघव चड्ढ़ा ने कहा कि, “अगर लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर के बाहर भाजपा को प्रदर्शन की अनुमति मिल सकती है तो प्रदर्शन का ये अधिकार हमें क्यों नहीं दिया जा रहा है? राघव चड्ढ़ा ने एमसीडी में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि, "एमसीडी में भ्रष्टाचार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा खुद हर बार अपने काउंसलर को भ्रष्ट बता कर टिकट की बदली करती रहती है और ऐसा कर के भाजपा अपने हर उम्मीदवार को कमाने का मौका देती है।
चड्ढ़ा ने कहा कि, “2500 करोड़ का तथाकथित घोटाला करने के बाद भाजपा के सदस्य मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं और कह रहे हैं कि हमें और पैसा दो ताकि हम और भ्रष्टाचार कर सकें। मैं दिल्ली के लोगों से पूछना चाहता हूं क्या ये भ्रष्टाचार जारी रहना चाहिए? क्या भाजपा शासित एमसीडी को ये भ्रष्टाचार जारी रखने के लिए और पैसा देना चाहिए? पिछले कुछ दिनों से भाजपा के कुछ नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे हैं।
 

Related Posts