YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

वेस्ट इंडीज विश्व कप में कड़ी टक्कर देगा : ब्रावो

वेस्ट इंडीज विश्व कप में कड़ी टक्कर देगा : ब्रावो

वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा कि वेस्ट इंडीज आगामी विश्व कप में सभी टीमों को कड़ी टक्कर देगी। ब्रावो ने कहा कि अब उनके पास क्रिस गेल और आंद्रे रसेल जैसे आक्रमक खिलाड़ी हैं। ब्रावो ने इसके साथ ही कहा कि उन्हें और उनकी टीम के अन्य खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का भी फायदा विश्वकप  में मिलेगा। विश्व कप में वेस्ट इंडीज की संभावना के बारे में उन्होंने कहा, ‘किसी भी अन्य टीम की तरह वेस्ट इंडीज के भी विश्व कप जीतने की पूरी संभावना है। वेस्ट इंडीज की टीम भी अन्य टीमों की तरह अच्छी है।’ ब्रावो ने कहा, ‘गेल,रसेल और शैनन गैब्रियल जैसे खिलाड़ी टीम में है। ये सभी बहुत अच्छे खिलाड़ी है और सभी मैच विजेता हैं। इन पर सभी की निगाह टिकी रहेंगी।’ साथ ही कहा कि आईपीएल ने खिलाड़ियों के कौशल को और बढ़ाया है और प्रत्येक टीम ने अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिए यहां कोच रखे हैं। ब्रावो ने इसके साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की भी जमकर तारीफ की है। ब्रावो ने कहा कि वह जितने भी कप्तानों के साथ खेले, उनमें यह विकेटकीपर बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ है। ब्रावो ने कहा, ‘मेरा मानना है कि आईपीएल से घरेलू खिलाड़ियों को मदद मिलती है। खिलाड़ियों को अपने कौशल में सुधार करने का मौका मिलता है। चेन्नै सुपर किंग्स मेरी पसंदीदा टीम है और इसकी पीली जर्सी पहनकर हमेशा अच्छा लगता है।’ 

Related Posts