YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईपीएल- आरसीबी के खराब प्रदर्शन पर उठे सवाल, कोच गैरी ने की ‘ढांचागत बदलाव’ की बात

आईपीएल- आरसीबी के खराब प्रदर्शन पर उठे सवाल, कोच गैरी ने की ‘ढांचागत बदलाव’ की बात

आईपीएल-12 में खराब प्रदर्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को लेकर सवाल उठने लगे है। टीम के कोच गैरी कर्स्टन का इस बारे प्रश्न पर टीम में ‘ढांचागत बदलाव’ की बात रही गई है। दरअसल, कर्स्टन की देखरेख में यह लगातार दूसरा सत्र है जब टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही। भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले साउथ अफ्रीका के इस पूर्व कोच का आईपीएल में निराशाजनक रेकॉर्ड रहा है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हैं। कर्स्टन इससे पहले दो सत्र तक दिल्ली डेयरडेविल्स के भी कोच रह चुके हैं जब टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। आरसीबी टीम प्रबंधन ने हालांकि कर्स्टन के भविष्य के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है लेकिन अगर वह 2020 में खेले जाने वाले 13वें सत्र में टीम के साथ नहीं रहे तो इस में कोई आश्चर्य नहीं होगा। 51 साल के कर्स्टन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के आखिरी लीग मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मैं निरंतरता बनाए रखने का पक्षधर हूं। आप कोर खिलाड़ियों का समूह बनाना चहते हैं और उन खिलाड़ियों के साथ बने रहना चाहते हैं। मुझे लगता है कि आईपीएल में सबसे सफल टीमें ऐसा करने में सफल रही हैं और हम आरसीबी में ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं। अगले साल कुछ ढांचागत बदलाव हो सकते हैं।’ 

Related Posts