YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र में किसानों को मारा-पीटा जा रहा हैं, और दिल्ली के प्रदर्शन की बात कर रहे  उद्धव :  फडणवीस 

महाराष्ट्र में किसानों को मारा-पीटा जा रहा हैं, और दिल्ली के प्रदर्शन की बात कर रहे  उद्धव :  फडणवीस 

मुंबई । दिल्ली-एनसीआर में चल रहे किसान आंदोलन के बीच महाराष्ट्र की मुख्य विपक्षी दल बीजेपी शिवसेना पर निशाना साध रही है। शिवसेना और बीजेपी के बीच किसानों के मुद्दे पर वाक् युद्ध चल रहा हैं, इसी क्रम में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को नसीहत दी है। उद्धव की ओर से किसानों को आतंकवादी कहने वालों की आलोचना होने के बाद फडणवीस ने कहा है कि उद्धव को पहले महाराष्ट्र के किसानों के बारे में कुछ कहना चाहिए।फडणवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र के सीएम को पहले अपने राज्य के किसानों के बारे में बात करनी चाहिए। अपने ही घर में किसानों को मारा-पीटा जा रहा है, वहीं सरकार दिल्ली में प्रदर्शनकारियों के अधिकारों की बात कर रही है। ये एक आपातकाल की स्थिति जैसा है।'
फडणवीस के बयान पर सीएम उद्धव ने पलटवार किया और बीजेपी की जमकर आलोचना की। उद्धव ठाकरे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में अघोषित आपातकाल है। तब, दिल्ली में क्या हो रहा है? आप 'अन्नदाता' को आतंकवादी कह रहे हैं। जो भी किसानों को आतंकवादी कहता है वह इंसान कहलाने लायक नहीं है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे नीत महाविकास आघाड़ी सरकार पर 'सभी मोर्चों पर विफल' रहने और इस विषय पर बहस से बचने का आरोप लगाया था।
 

Related Posts