YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 मुफ्त में जमीन मिलने की अफवाह फैलने से मुंबई में सैकड़ों लोग हुए इकट्ठा

 मुफ्त में जमीन मिलने की अफवाह फैलने से मुंबई में सैकड़ों लोग हुए इकट्ठा

मुंबई, । मुंबई के विक्रोली इलाके में गरीबों को मुफ्त जमीन देने की अफवाह फैलने के बाद सैकड़ों लोग एक खाली सरकारी भूखंड के समीप इकट्ठा हो गये. जिसके बाद महानगरपालिका के अधिकारियों और पुलिस ने उन लोगों को वहां से हटाया लेकिन वे अब भी मुफ्त जमीन पाने की आस में आस-पास रुके हुए हैं. बताया गया है कि मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे की महिलाओं और बच्चों समेत 500 से अधिक लोग बीते 20 दिनों से विक्रोली के टैगोर नगर में जेवीएलआर लिंक रोड पर कई एकड़ में फैले सरकारी भूखंड पर इकट्ठा हैं. विक्रोली पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार इन लोगों ने बांस, कपड़े और अन्य सामग्री से अपने अपने लिए 300-400 वर्ग फुट के भूखंड भी बनाने लगे. एक अधिकारी ने कहा कि अफवाह फैली थी कि सरकार मुफ्त जमीन दे रही है. ऐसी भी अफवाह फैली कि एक धनी व्यक्ति की बेटी के पिता का हाल ही में निधन हो जाने पर वो अपने पिता की याद में गरीबों को मुफ्त जमीन दे रही है।. लेकिन जब मुंबई महानगरपालिका, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को इस बारे में पता चला तब वे वहां गये और उन्होंने शनिवार एवं रविवार को इन लोगों तथा उनके सामानों को हटाया. अधिकारी का कहना है कि पिछले 20 दिनों में मनपा तीन बार लोगों को उस जगह से हटा चुकी है लेकिन वे जाने को तैयार नहीं है और जमीन से लगी सड़क पर जमा हैं. पुलिस उनमें से कुछ लोगों को थाने लेकर भी आयी और उन्हें चेतावनी दी लेकिन वे अब भी नहीं सुन रहे हैं. अधिकारी के अनुसार विक्रोली पुलिस को अबतक मनपा, जिलाधिकारी या महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण से कोई शिकायत नहीं मिली है. इसलिए किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
 

Related Posts