YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

रबाडा का पीठ दर्द दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका : पॉन्टिंग

रबाडा का पीठ दर्द दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका  : पॉन्टिंग

आईपीएल-12 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे पेसर कागिसो रबाडा का पीठ दर्द के चलते नखेल पाना दिल्ली कैपिटल्स के लिए बहुत बड़ा झटका है लेकिन मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग को विश्वास है कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट प्लेऑफ में उनकी कमी नहीं खलने देंगे। रबाडा ने अब तक 12 मैचों में 25 विकेट लिए और उनके पास पर्पल कैप है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने ब्रिटेन में वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर एहतियात के तौर पर उन्हें स्वदेश बुलाने का फैसला किया है। रबाडा की अनुपस्थिति दिल्ली के लिए बड़ा झटका है जो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर टॉप-2 में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश में है। पॉन्टिंग ने राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘यह फैसला हमने नहीं किया। यह फैसला क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा। पिछले दो मैचों में उनके पीठ के निचले हिस्से में दर्द था तथा हमारे पिछले घरेलू मैच के बाद स्थिति थोड़ा बदतर हो गई थी। इसलिए सीएसए ने एहतियात के तौर पर यह फैसला किया ताकि वह वर्ल्ड कप के लिए फिट रहें।’ इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि भले ही यह बड़ा नुकसान है लेकिन टीम इसकी भरपाई कर सकती है। पॉन्टिंग ने कहा, ‘यह बड़ा नुकसान है लेकिन हम इसकी भरपाई कर सकते हैं। हमारे पास ट्रेंट बोल्ट जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं। पिछले साल डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स का पिछला नाम) के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। अब टीम में उसकी वापसी से मुझे लगता है कि हम रबाडा की भरपाई अच्छी तरह से कर सकते हैं।’ 

Related Posts