
मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को आगाह करते हुए कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के खिलाफ वे स्लेजिंग (छींटाकशी) से बचें। फिंच ने कहा है कि विराट स्लेजिंग होने पर और ज्यादा जुनूनी होकर खेलते हैं। दोनों टीमों के बीच वॉकयुद्ध, छींटाकशी और विवाद चलते रहते हैं। पिछली बार 2018-19 में खेली गई सीरीज में कोहली और टिम पेन के बीच तीखी बहस हुई थी। फिंच ने कहा कि कई बार मौके आएंगे जब तनाव पैदा होगा। इसमें संतुलन बनाने की जरूरत है। कोहली को उकसाने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसा करने पर वह विरोधी टीमों के लिए और आक्रामक साबित हो सकते हैं। फिंच ने कहा कि हालांकि विराट अब पहले से काफी शांतचित्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अब वह काफी बदल गए हैं। मैदान पर काफी शांत रहते हैं और खेल के प्रवाह को समझते हैं।
आईपीएल में कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में खेलने वाले फिंच ने कहा कि मैं सबसे ज्यादा हैरान इस बात से था कि वह स्वयं कितनी तैयारी करते हैं पर वह अपनी टीम से ज्यादा विरोधी पर फोकस कभी नहीं करता। आईपीएल में भी वह अंतिम ग्यारह पर पूरा भरोसा रखते थे। मैदान पर कई बार कोहली से भिड़े फिंच ने कहा कि उनका यह रूप देखना अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि हमने कई बेहतरीन सीरीज खेलीं जिसमें एक खिलाड़ी के तौर पर वह अलग ही स्तर पर थे और काफी आक्रामक भी।