अक्सर ऐसा होता है कि पर्दे पर जब दो कलाकारों के बीच अच्छी केमिस्ट्री दिखने लग जाती है तो लोग कहने लग जाते हैं कि इनकी निजी जिंदगी में भी प्यार और मोहब्बत को जगह मिल गई है। कुछ ऐसा ही नागिन-3 में सुरभि ज्योति और पर्ल वी पुरी के बीच की केमेस्ट्री को देखकर कहा जा रहा है। दर्शक दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद भी कर रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच कुछ-कुछ होने की बातें भी होने लग गई हैं। यहां मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया जा रहा है कि ऑन स्क्रीन रोमांस करते-करते रियल लाइफ में भी दोनों ने एक-दूसरे को प्यार करना शुरु कर दिया है। यह अलग बात है कि इन सभी बातों को अफवाह बताने का चलन भी है सो इन सभी चर्चाओं को विराम लगाते हुए पर्ल पुरी खुद कहते दिखे हैं कि सुरभि संग अफेयर जैसी कोई बात है ही नहीं। दरअसल एक साक्षात्कार के दौरान नागिन फेम एक्टर पर्ल कहते दिखे हैं कि 'हम दोनों के बीच रोमांस जैसा कुछ नहीं है. सुरभि मेरी को-स्टार है और बहुत अच्छी मित्र भी है। इसके सिवा कुछ नहीं है।' वहीं दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि दोनों एक दूसरे को इतना चाहते हैं कि शूटिंग खत्म होने तक एक-दूसरे का इंतजार करते हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि दोस्ती से बढ़कर ये दोनों रिश्ते में आ चुके हैं, लेकिन इससे क्या क्योंकि सुरभि ने इस संबंध में अभी तक कुछ कहा नहीं है।
एंटरटेनमेंट
सुरभि संग अफेयर को खारिज कर रहे हैं पर्ल पुरी