नई दिल्ली । दिल्ली में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के 85 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए जिनमें 1617 नए मामले सामने आए और 41 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में रिकवरी रेट 95.97% है और एक्टिव मरीज़ 2.37% हैं। डेथ रेट 1.66% और पॉजिटिविटी रेट 1.9% है।
दिल्ली में अब तक कुल मामले 6,10,447 हो गए हैं। इन 24 घंटों में 2343 मरीज ठीक हुए। अब तक कुल 5,85,852 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में उक्त 24 घंटों में 41 मरीजों की मौत हो गई। अब तक कुल 10,115 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मामले 14,480 हैं। इन 24 घंटों में 85,105 टेस्ट हुए। अब तक कुल 73,71,952 टेस्ट हुए हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में हुए 85 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट, 1617 नए मामले सामने आए