YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है - उद्धव ठाकरे

 हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है - उद्धव ठाकरे

मुंबई । महाराष्ट्र  के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना ने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा  ''राज्य में मंदिरों के संरक्षण के लिए अलग से निधि रखी जाएगी और महाराष्ट्र की संस्कृति को बचाने की कोशिश की जाएगी। इससे आपको भी समझ आएगा कि हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है।'' राज्य में कोरोना वायरस  संक्रमण के हालात को लेकर उन्होंने कहा कि ''हमने घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। हमें कई जानकारियां मिलीं जिसके आधार पर हमने हमारे नागरिकों का ख्याल रखा। इसकी वजह से कई लोगों की जान बच गई। कई लोगों की मृत्यु हुई, लेकिन हमने कोई आंकड़ा नहीं छुपाया। दूसरे राज्यों ने आंकड़े छुपाए जिसकी वजह से हमारे आंकड़े ज़्यादा हैं। क्या यह भी एक सवाल है?''
ठाकरे ने कहा कि ''महाराष्ट्र ने 17 दिनों में कोविड अस्पताल खड़ा किया, यह एक बड़ी बात है। केंद्र ने हम से कहा, उससे पहले ही अस्पताल बनाना शुरू कर दिया था। डॉक्टरों का टास्क फोर्स शुरू कर दिया गया था। लॉकडाउन के ऐलान से पहले एक-एक चीज को बंद करना शुरू किया था।''
मराठा आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि ''किसी का आरक्षण निकालकर किसी को आरक्षण नहीं दिया जाएगा और सभी समाजों के साथ न्याय किया जाएगा। जो कोई समाज में झगड़ा कराने की कोशिश कर रहा है, वो सफल नहीं होगा...बतौर मुख्यमंत्री मैं ज़िम्मेदारी के साथ यह कह रहा हूं।''
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ''बुलेट ट्रेन की मांग किसने की थी? इससे किसे फायदा होगा? महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन के केवल 4 स्टेशन हैं और बाकी दूसरे राज्य में। क्या मैं यह कह दूं कि यह जगह हमारी है और यहीं कार शेड बना दूं? मुंबईकरों की भलाई के नाम पर आप कुछ भी झूठ ना फैलाएं। आरे कार शेड को कांजुरमार्ग में शिफ्ट करने का फायदा भविष्य में समझ में आएगा।'' 
 

Related Posts