YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

दुकानदार की हत्या पर गुस्साए लोगों ने की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, एनएच 57 किया जाम

दुकानदार की हत्या पर गुस्साए लोगों ने की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, एनएच 57 किया जाम

सुपौल में मोबाइल दुकानदार की हत्या से गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर बवाल किया। मृतक के शव को नेशनल हाईवे 57 पर रखकर गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग भी की। दरअसल किशनपुर थाना केस रायगढ़ पीएचसी के निकट शुक्रवार देर रात एक स्थानीय मोबाइल दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी। वारदात में घायल मोबाइल दुकानदार भूपेंद्र यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिस पर गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर नेशनल हाईवे 57 को जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने हत्या के बाद तुरंत कार्यवाही नहीं की, जिसकी वजह से हत्यारें अभी भी गिरफ्त से बाहर है। परिजनों ने यह भी बताया कि किशनपुर थाना में हत्या पर लिखित आवेदन देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। गौरतलब है कि हत्यारे के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर चल रहे पूर्व विवाद के कारण मोबाइल दुकानदार की शुक्रवार देर रात उसके दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने से घायल भूपेंद्र यादव को सरायगढ़ पीएचसीएस ले जाया गया, जहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर किया गया, परंतु रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

Related Posts