फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' की स्टारकास्ट अन्नया पांडे, तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ का एक फोटोशूट सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ है। इस फोटोशूट वाली तस्वीर में फिल्म की स्टारकास्ट सिजलिंग अवतार में नजर आए हैं। बताया जाता है कि यह फोटोशूट एक मैग्जीन के कवर पेज के लिए किया गया है, जो कि अब वायरल हुआ है। बताया जाता है कि स्टार कास्ट ने न सिर्फ फोटोशूट कि या बल्कि एक साक्षात्कार भी किया है, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े राज उजागर करने का भी काम किया। बातचीत के दौरान तीनों बताते हैं कि उन्हें किस किस तरह की डेट पर जाना पसंद है और वो अपनी डेट को परफेक्ट कैसे बना सकते हैं। स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2 की शूटिंग का फेवरेट पार्ट बताते हुए तारा ने कहा कि उन्हें तो मसूरी का वो हिस्सा ज्यादा पसंद है जो वहां शूट हुआ। इस बात पर तीनों की आम राय है, क्योंकि मसूरी में तीनों ने स्पेशल टाइम जो बिताया है। बहरहाल फोटोशूट की तस्वीर जो वायरल हुई है उसे भी लोगों ने खासा पसंद किया है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को भी अच्छा ही रिस्पांस मिलेगा। गौरतलब है कि फिल्म 10 मई को रिलीज होगी जिसका निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है और प्रोडक्शन करण जौहर कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट
टाइगर, अनन्या व तारा का फोटोशूट हुआ वायरल