पटना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा है कि बीजेपी अपने तरीके से काम करती है और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के आरोपों पर संजय जयसवाल ने एआईएमआईएम नेता ओवैसी की भाजपा के साथ सांठगांठ होने को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अगर भाजपा की ओवैसी के साथ सांठगांठ होती तो सीमांचल में एनडीए को तीन सीटों का नुकसान नहीं उठाना पड़ता। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बननी तय है।
बिहार कैबिनेट द्वारा बिहार में 20 लाख रोजगार देने समेत कई फैसलों को संजय जायसवाल ने बिहार की जनता के हित में बताया और कहा कि एनडीए में शामिल सभी घटक दलों के चुनावी संकल्प का यह मूर्त रूप है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा ट्वीट के माध्यम से भाजपा नेताओं पर किए गए हमले पर भाजपा अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में रहने की बजाए दिल्ली और ट्विटर पर ज्यादा रहते हैं। मालूम हो कि बिहार में कैबिनेट के विस्तार की सुगबुगाहट के बीच मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने बयान देते हुए कहा था कि इस मसले को लेकर बीजेपी की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं आया है। बिहार में अब कैबिनेट के विस्तार की संभावना 14 जनवरी के बाद होने की संभावना जताई जा रही है।
रीजनल ईस्ट
ओवैसी से सांठगांठ होती तो सीमांचल में नहीं हारता एनडीए -ममता बनर्जी के आरोपों पर बोले बिहार बीजेपी अध्यक्ष जयसवाल