
नई दिल्ली । भारत ने 2027 में होने वाले एएफसी एशियन कप की मेजबानी के लिए बोली लगाई है। यह एशिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट है। बोली प्रक्रिया में भारत के अलावा चार देश और शामिल रहे। बोली प्रक्रिया के दौरान अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद थे।
एएफसी एशियन कप 2027 की मेजबानी हासिल करने के लिए भारत के अलावा कतर, ईरान, उज्बेकिस्तान और सऊदी अरब ने भी बोली प्रक्रिया में हिस्सा लेकर दावा पेश किया। एएफसी एशियन कप 2027 की मेजबानी की बोली लगाने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर है। मेजबानी हासिल करने वाले देश का नाम 2021 में घोषित किया जाएगा। बोली लगाने वाले देशों में कतर और ईरान ने दो-दो बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी की है।
उल्लेखनीय है कि भारत अंडर-17 बॉयज फीफा वल्र्डकप की मेजबानी कर चुका है। भारत को 2020 में अंडर-17 वुमन फीफा वल्र्डकप की मेजबानी भी सौंपी गई थी। लेकिन, कोविड-19 महामारी के कारण इसे 2022 तक टाल दिया गया है। भारत को पिछले महीने 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी भी सौंपी गई है।