
टोक्यो । कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जापान में भी आगामी ओलंपिक खेलों का विरोध शुरु हो गया है। देश में करीब 32 फीसदी लोगों का कहना है कि अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक खेलों को या तो रद्द या इन्हें स्थगत कर देना चाहिए। एक रिपोर्ट के अनुसार, 1200 से अधिक लोगों से जब यह पूछा गया कि क्या 2021 में ओलिंपिक और पैरालिंपिक खेलों का आयोजन होना चाहिए तो 27 फीसदी लोगों का कहना है कि इन खेलों का आयोजन होना चाहिए जबकि 32 फीसदी लोगों का कहना है कि इसे रद्द कर देना चाहिए। ओलिंपिक खेलों का आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। वहीं 31 फीसदी लोगों का मानना है कि इसे भविष्य के लिए स्थगित कर देना चाहिए। इससे पहले अक्टूबर में भी एक सर्वे किया था, जिसमें 40 फीसदी लोगों ने कहा था कि इन खेलों का आयोजन होना चाहिए जबकि 23 फीसदी लोगों ने कहा था कि इसे रद्द कर देना चाहिए। वहीं, 25 फीसदी लोगों ने कहा था कि इसे स्थगित कर देना चाहिए। जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा पहले ही यह वादा कर चुके हैं कि उनकी सरकार अगले साल सुरक्षित ओलिंपिक आयोजित कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।