बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिष्ट आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'लालसिंह चढ्ढा' की रिलीज डेट पिछले दिनों ही जारी की जा चुकी है। एक नामी ट्रेड एनालिस्ट ने सोशल मीडिया पर बताया था कि यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के अवसर पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में नजर आएंगे, जबकि फिल्म की स्क्रिप्टिंग अतुल कुलकर्णी द्वारा की गई है। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चौहान कर रहे हैं। चूंकि आमिर और अमिताभ के साथ काम करने वाली पहली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फ्लॉप साबित हुई है, इसलिए सभी की निगाहें आमिर के अगले प्रोजेक्ट पर टिक गई हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि आमिर की इस फिल्म की सीधी टक्कर अब ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष-4' से होगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ऋतिक की 'कृष-4' भी अगले साल क्रिसमस पर ही रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में ऋतिक को एक बार फिर सुपरहीरो कृष के किरदार में देखने को मिलेगा। अब समय आने पर ही मालूम चलेगा कि आखिर दर्शकों के बीच में किस स्टार का सिक्का चलता है, क्योंकि दोनों ही शानदार अभिनेता हैं और इनके चाहने वालों की भी कमी नहीं है।
एंटरटेनमेंट
'कृष-4' और 'लाल सिंह चढ्ढा' में होगा मुकाबला