YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

ह्यूंदै वैन्यू को ग्राहकों का शानदार प्रतिसाद, एक दिन में दो हजार कारों की बुकिंग

 ह्यूंदै वैन्यू को ग्राहकों का शानदार प्रतिसाद, एक दिन में दो हजार कारों की बुकिंग

कार बाजार में प्रदर्शित ह्यूंदै की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वैन्यू को ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिला है। ह्यूंदै वैन्यू की अग्रिम-बुकिंग गुरुवार (2 मई) को प्रारंभ हो गई है और पहले ही दिन 2 हजार यूनिट्स की बुकिंग हो गई है। ह्यूंदै वैन्यू  21 मई को भारत में प्रस्तुत होगी। ह्यूंदै वैन्यू की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट और देश भर के डीलरशिप्स में 21 हजार रुपये में हो रही है। बेहद प्रतिस्पर्धी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मार्केट में अपनी पोजिशन मजबूत करने के लिए ह्यूंदै वैन्यू  लेकर आ रही है। ह्यूंदै  की वैन्यू 33 कनेक्टेड फीचर्स के साथ भारत की पहली कनेक्टेड कार होगी, इनमें से 10 फीचर इंडिया स्पेसिफिक होंगे। यह कार इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, रियल एसी वेंट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, कॉर्नरिंग लैंप्स और कूल्ड ग्लोव्ड बाक्स के साथ आएगी। भारत में ह्यूंदै की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा, महिंद्रा की एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट्स और टाटा नेक्सॉन से होगा। अगर ह्यूंदै वैन्यू  के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में 6 एयरबैग्स, ईएससी/ईएसपी, हिल असिस्ट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट सिस्टम और वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) जैसे फीचर दिए गए हैं। ह्यूंदै की कॉम्पैक्ट एसयूवी चार ट्रिम लेवल और 13 वेरियंट्स में उपलब्ध होगी, जो कि 3 इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में आएगी। ह्यूंदै वैन्यू के चार ट्रिम लेवल ई, एस, ईएक्स और एसएक्स हैं।
इसके अलावा, डीजल और पेट्रोल (1.0 लीटर) इंजन के लिए एसएक्स ड्यूल टोन वेरियंट है। वहीं, एसएक्स प्लस वेरियंट को 1.0 लीटर पेट्रोल डीसीटी के साथ ऑफर किया जाएगा। 1.4 लीटर मोटर 5 ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, कस्टमर्स 8 पेट्रोल वेरियंट्स में से अपना पसंदीदा वेरियंट चुन सकेंगे। ह्यूंदै वैन्यू 1.2 लीटर पेट्रोल केवल ई और एस ट्रिम के दो वेरियंट में ऑफर किया जाएगा। जबकि 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल छह ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं, 1.0 लीटर पेट्रोल डीसीटी में केवल एस और एसएक्स प्लस ट्रिम होंगे। वैन्यू तीन ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस के साथ 7 पेंट स्कीम में उपलब्ध होगी। ह्यूंदै अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्यूंदै वैन्यू  को 2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन ऑप्शन में लेकर आएगी। 1.0 लीटर, थ्री सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन 118बीएचपी का पावर और 172एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा और इसमें विकल्प के तौर पर 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन होगा। वहीं, 1.2 लीटर, फोर सिलिंडर कापा इंजन 82बीएचपी का पावर और 114एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इस बाइक में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स हैं। वहीं, 1.4 लीटर, फोर सिलिंडिर सीआरडीआई इंजन 89बीएचपी का पावर और 220एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। 

Related Posts