कंपनी बजाज ने अपनी बाइक 2019 डोमिनर 400 की कीमत में कटौती 4,000 रुपये की कटौती की है। इस बाइक को लांच हुए अभी दो महीने का ही वक्त हुआ है। यह इस बाइक का पहला प्राइस कट है। प्राइस कट के बाद यह बाइक 1.7 लाख (एक्स शोरूम) पर मिल रही है। पहले बाइक की कीमत 1.74 लाख थी। माना जा रहा है कि डोमिनर को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स न मिलने से कंपनी ने इस बाइक के दाम घटाए हैं।
बजाज इस बाइक को विदेशों में भी एक्सपोर्ट करती है। यह कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल है। इसके फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी कई बड़े बदलाव किए थे। नई डोमिनर में ज्यादा पावरफुल 373.2 सीसी लिक्विड कूल, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। पहले के इंजन के मुकाबले इसमें पावर आउटपुट पहले से ज्यादा 8,65 ओआरपीएम पर 40 पीएस दिया गया है जो पुराने मॉडल से 5 पीएस ज्यादा है। कंपनी ने इस इंप्रूवमेंट के लिए डीओएचसी सेटअप का इस्तेमाल किया है जबकि पुराने मॉडल में एसओएचसी सेटअप का इस्तेमाल किया गया था। नई डोमिनर के इंस्ट्रुमेंट पैनल में दो डिस्प्ले मौजूद हैं। इनमें से एक हेडलैम्प और एक फ्यूल टैंक के पास प्लेस किया गया है। पुरानी डेमिनर में भी ऐसा ही सेटअप दिया गया था पर नए मॉडल में इसे ज्यादा बेहतर लेआउट और एडिशनल इंफॉर्मेशन के साथ दिया गया है।
इकॉनमी
बजाज डोमिनर 400 की कीमत में की गई 4000 रुपये की कटौती