YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

मुंबई के गेंदबाजी कोच बने  सलील अंकोला 

मुंबई के गेंदबाजी कोच बने  सलील अंकोला 

मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला आगामी घरेलू सत्र के लिए मुंबई के नये मुख्य चयनकर्ता बने हैं। घरेलू सत्र अगले साल की शुरुआत में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के साथ शुरू होगा। वहीं चयन समिति के अन्य सदस्य संजय पाटिल, रविंद्र ठाकेर, जुल्फिकार पार्कर और रवि कुलकर्णी हैं। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने कहा कि एमसीए की क्रिकेट सुधार समिति ने 2020-21 सत्र (31 मार्च 2021 को समाप्त होने वाले सत्र) के लिये सीनियर चयन समिति में सलिल अंकोला (चेयरमैन), संजय पाटिल, रविंद्र ठाकेर, जुल्फिकार पार्कर और रवि कुलकर्णी की नियुक्तियां की है। क्रिकेट सुधार समिति में लालचंद राजपूत (चेयरमैन), राजीव कुलकर्णी और समीर दिघे को शामिल किया गया है। एमसीए ने कहा कि जल्द ही सीनियर पुरूष टीम के मुख्य कोच की घोषणा की जायेगी। अंकोला (52 वर्ष) ने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट मैच में दो विकेट लिए थे। उन्होंने 20 वनडे भी खेले जिसमें 13 विकेट लिए थे। घरेलू क्रिकेट में अंकोला ने 54 मैच में 181 विकेट लिए थे। 
 

Related Posts