
मुम्बई ।टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अब अगले साल की शुरुआत में मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं कानपुर स्टेडियम को रैना के नाम पर किये जाने का एक प्रस्वाव भी रखा गया है जिसका मंजूर होना तय है।
रैना उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने क्रिकेट की शुरूआत भी यहीं से की थी। ऐसे में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के एक पवेलियन का नाम रैना के नाम पर रखा जा सकता है। यह रैना के क्रिकेट करियर में सुनहरे पल को यादगार बनाने के लिए किया जा रहा है। इसेक लिए उत्तर प्रदेश की सरकार को एक प्रस्ताव भी भेजा गया है। रैना का क्रिकेट करियर अच्छा रहा है। वह 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थे और कई मौकों पर टीम को मुश्किल घड़ी से निकाल जीत की ओर ले गए हैं। रैना भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। वह टी20 विश्व कप में शतक लगाने वाले इकौलते भारतीय खिलाड़ी हैं।