
एडीलेड । टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु हुए एडिलेड टेस्ट में बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 160 गेंदों में 43 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने पहला चौका
148 गेंद पर लगाया। पुजारा ने मैच की तीसरी ही गेंद पर क्रीज पर कदम रख दिया था। एडिलेड टेस्ट की दूसरी ही गेंद पर पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद पुजारा क्रीज पर आए। पुजारा ने भले ही रन तेजी से नहीं बनाए लेकिन उन्होंने स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस की तेज रफ्तार गेंदबाजी का डटकर सामना किया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मयंक अग्रवाल के साथ 108 गेंदों में 32 रनों की साझेदारी की।जब मयंक अग्रवाल आउट हो गए तो पुजारा ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर कुल 191 गेंदों पर 68 रनों की अहम साझेदारी निभाई।
पुजारा की धीमी बल्लेबाजी का इस बात से ही अंदाजा लगता है कि इस बल्लेबाज ने 147 गेंद खेलने के बाद अपना पहला चौका लगाया। स्पिनर नाथन लायन की गेंद पर उन्होंने बैकफुट कवर ड्राइव खेलकर अपनी पहली बाउंड्री लगाई और उसकी अगली गेंद पर उन्होंने डीप स्क्वायरलेग पर चौका जमाया। कुछ ही गेंदों के बाद पुजारा पेवेलियन भी लौट गये।