करांची । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक मोहम्मद आमिर ने खेल को अलविदा कह दिया है। अचानक लिए आमिर के इस फैसले से क्रिकेट प्रशंसकों को हैरानी हुई है। 28 साल के आमिर ने पाक के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैचों में 119 टेस्ट विकेट, 81 एकदिवसीय विकेट और 59 टी20 विकेट लिए हैं। आमिर के अनुसार उन्होंने नए टीम प्रबंधन की नीतियों से परेशान होकर संन्यास लिया है।
आमिर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के साथ ही सोशल मीडिया पर प्रशंसक अपनी निराशा व्यक्त करने लगे। सबसे अधिक दुखी पाक प्रशंसक नजर आये। इन लोगों ने आमिर से इस फैसले को वापस लेने की भी मांग की। वहीं कुछ प्रशंसक ने इसके लिए सीधे तौर पर पीसीबी को ही जिम्मेदार बताया। आमिर को पाकिस्तानी टीम ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दी थी। इससे भी वह नाराज बनाये गये हैं।
स्पोर्ट्स
पाक गेंदबाज आमिर ने संन्यास लिया टीम प्रबंधन की नीतियों को बताया जिम्मेदार