लखनऊ । यूपी की योगी सरकार प्रदेश के साथ और शहरों को स्मार्ट शहर की तरह विकसित करने जा रही है। इन शहरों में अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, गोरखपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मेरठ और फिरोजाबाद शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में इन शहरों में 50-50 करोड़ रुपए का विकास कार्य किया जाएगा। इस बारे में स्थानीय निकाय निदेशालय के जरिए शहरों के नगर आयुक्तों को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर बनाने के निर्देश दिए गए है। मौजूदा समय में प्रदेश में 17 नगर निगम है, और इनमें से केंद्र सरकार ने 10 शहरों को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किया है। इन शहरों में आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, अलीगढ़, वाराणसी, झांसी, बरेली, सहारनपुर और मुरादाबाद शामिल हैं।
फिलहाल, इन शहरों को स्मार्ट सिटी में बदलने का काम चल रहा है। इनके अलावा बचे हुए 7 नगर निगमों को यूपी सरकार अब अपने खर्चे पर स्मार्ट सिटी बनाएगी। अभी तक इन शहरों का डीपीआर नहीं बना था, लेकिन डीपीआर बनते ही काम शुरू हो जाएगा। सरकार की परियोजना में 3 शहरों में आधुनिक बस स्टॉप बनाए जाएंगे। 24 घंटे जल पूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। शहरों के पुराने क्षेत्रों को हैरिटेज के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्य स्थानों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। सभी घरों को अनिवार्य रूप से सीवर के कनेक्शन दिए जाएंगे। सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। पूरे शहर में कूड़ा निस्तारण के लिए डस्टबिन लगाए जाएंगे। इसके अलावा शहरों के दूसरे विकास के लिए लोगों से सुझाव भी लिए जाएंगे।
रीजनल नार्थ
यूपी के हर शहर को स्मार्ट शहर बनाएगी योगी सरकार, दिए डीपीआर बनाने के निर्देश