कोलकाता । पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के एक और विधायक ने निगम मंडल से इस्तीफा दे दिया है। एक दिन पहले ही सुवेंदु अधिकारी ने इस्तीफा दिया था। विधायक तिवारी ने ने आसनसोल नगर निगम के प्रशासक मंडल के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। इन दोनों के साथ ही कुछ कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने की खबरें हैं।
तिवारी ने कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल सरकार को एक पत्र लिखकर इस औद्योगिक शहर को केन्द्रीय कोष से वंचित रखने का आरोप लगाया था। तिवारी ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से कहा कि प्रशासक का पद छोडऩे के एक घंटे के भीतर मेरे कार्यालय को कोलकाता से मिले निर्देशों के बाद तोड़ दिया गया। ऐसे में अब उनके साथ रहना मेरे लिए संभव नहीं है। मैंने पार्टी के जिला प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है। दूसरी ओर, सुवेंदु ने टीएमसी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। टीएमसी ने इसकी पुष्टि कर दी है।
रीजनल ईस्ट
अधिकारी के बाद टीएमसी विधायक तिवारी ने दिया इस्तीफा