YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

दमदार फीचर वाली महिंद्रा की एक्सयूवी300 भारत के कार बाजार में उतरने को तैयार

दमदार फीचर वाली महिंद्रा की एक्सयूवी300 भारत के कार बाजार में उतरने को तैयार

प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 14 फरवरी को भारत में एक्सयूवी300 प्रदर्शित की थी जिसकी शुरुआती कीमत 7.90 लाख रुपये है। यह एक सब कॉम्पैक्ट 4 मीटर एक्सयूवी है। इससे पहले लॉन्च हुई टीयूवी300 को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला है। एक्सयूवी300 के बेस वेरियंट में ही कई दमदार फीचर मौजूद हैं। लिहाजा इसकी कीमत अपनी प्रतिद्वंदी कारों टाटा नेक्सन, विटारा ब्रेजा से ज्यादा है। कंपनी ने डेढ़ महीने में इस कार की 9,200 यूनिट्स सेल की हैं। सेल्स के मामले इसने फोर्ड इकोस्पोर्ट और होंडा डब्ल्यूआर-5 को पछाड़ दिया है। अब कंपनी इस कार का एएमटी वेरियंट भी लॉन्च करेगी। इस कार के बाद मराजो एमपीवी को भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
महिंद्रा एक्सयूवी300 चार वेरियंट (डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) में उपलब्ध है। एक्सयूवी500 की तरह इसकी स्टाइलिंग भी चीता से प्रेरित है। फ्रंट में स्लिम ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और डेटाइम रनिंग लैम्प्स दिए गए हैं। ब्लैक कलर में दी गई फॉग लैम्प हाउसिंग एक पतली डीआरएल स्ट्रिप के माध्यम से हेडलैम्प से जुड़ी है, जो इसके लुक को और शानदार बनाती है। रियर में स्मार्ट लुक वाले टेल लैम्प दिए गए हैं। एक्सयूवी300 में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 117एचपी का पावर 300एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसका पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर का है, जो 11ओएचपी का पावर और 200एनएम टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं। फिलहाल एक्सयूवी300 में एएमटी का ऑप्शन नहीं है। जल्द ही इसमें एएमटी शामिल किया जाएगा। 
एक्सयूवी300 में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, सभी वील्ज में डिस्क ब्रेक, एलईडी टेल लाइट्स और चारों पावर विंडो जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी बेस वेरियंट से ही दिए गए हैं। इनके अलावा डब्ल्यू8 वेरियंट में ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। टॉप वेरियंट डब्ल्यू8 (ओ) में फ्रंट पार्किंग सेंसर, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज, सनरूफ और 7 एयरबैग्स दिए गए हैं। 

Related Posts