बालीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की जोडी ने दो फिल्मों में एक साथ काम करके बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है। इस जोड़ी को पसंद करने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। अब यह जोड़ी तीसरी बार ऑनस्क्रीन रोमांस करने की तैयारी में है। आयुष्मान और भूमि की जोड़ी अब एक और फिल्म के लिए हाथ मिला चुकी है। यह दोनों सितारे बहुत जल्द निर्देशक अमर कौशिक की अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाले हैं। खबर के अनुसार इस फिल्म का नाम 'बाला' है। बीते दिनों एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने भूमि के साथ खुद की जोड़ी के बारे में काफी सारी बातें कही थीं। उन्होंने कहा था, 'भूमि के साथ काम करने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। भूमि एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। उसके साथ काम करने में काफी मजा आता है। हम जभी दर्शकों के सामने एक साथ आए है तभी कुछ नया लेकर आए है। इस बार भी ऐसा ही होगा।' गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अब तक 'दम लगा के हईसा' और 'शुभ मंगल सावधान' में साथ काम कर चुके हैं। दोनों ही फिल्में अपने डिफ्रेंट सब्जेक्ट के कारण काफी चर्चा में रही थीं। भूमि ने अपना बॉलीवुड डेब्यू आयुष्मान के साथ 'दम लगा के हईसा' में एक मोटी लड़की के किरदार से किया था। फिल्म 'बाला' के बारे में बात करते बताया हुए आयुष्मान खुराना ने बताया कि इसकी स्टोरी लाइन काफी अच्छी है। वह इस तरह की फिल्मों में काम करने के लिए हमेशा ही उत्साहित रहते हैं। बता दें कि हाल ही में भूमि ने अपनी आगामी फिल्म 'सांड की आंख' की शूटिंग पूरी की है। यहां बता दें कि आयुष्मान और भूमि की जोडी ऐसी जोड़ियों में शुमार हैं जिन्हें हमेशा पर्दे पर लोगों का काफी प्यार मिला है। इस जोडी को पूरी उम्मीद है कि उन्हें आगे भी दर्शकों से भरपूर प्यार मिलने की उम्मीद है।
एंटरटेनमेंट
आयुष्मान और भूमि ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया -दो फिल्मों में एक साथ किया काम, दर्शकों ने जोडी को किया पसंद