कोलकाता । पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी के नेता जितेंद्र तिवारी को भाजपा में शामिल कराने की सुगबुगाहट के बीच भाजपा सरकार के मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि टीएमसी के ऐसे नेताओं को वो भारतीय जनता पार्टी में नहीं आने देंगे।
फेसबुक पर लिखी एक पोस्ट में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग ऐसी अफवाह फैला रहे हैं कि मैंने आसनसोल के तृणमूल कांग्रेस नेताओं के साथ अंडर टेबल समझौते किए हैं और अब ऐसे लोग बीजेपी में आना चाहते हैं। मैं साफतौर पर बता दूं कि ऐसा कोई भी समझौता करके मैं मेरा साथ देने वाले लोगों के साथ विश्वासघात नहीं करूंगा। आसनसोल में हमारे लोगों ने तृणमूल कांग्रेस को हराने की लड़ाई लड़ी है।
बाबुल सुप्रियो ने जिस जितेंद्र तिवारी का विरोध किया है, वो तृणमूल कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। गुरुवार को जितेंद्र ने अपनी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा वो कुछ समय पहले आसनसोल नगर निगम के बोर्ड ऑफ चेयरमैन के पद को भी छोड़ चुके हैं। कुछ समय पहले तिवारी ममता सरकार के एक मंत्री के खुले विरोध के बाद चर्चा में आए थे।
रीजनल ईस्ट
टीएमसी के बागी नेताओं को भारतीय जनता पार्टी में नहीं आने दूंगा - बाबुल सुप्रियो