YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

सिडनी में बढ़ा कोरोना संक्रमण, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट को कोई खतरा नहीं 

सिडनी में बढ़ा कोरोना संक्रमण, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट को कोई खतरा नहीं 

मेलबर्न । क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि सिडनी में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट को कोई खतरा नहीं है, हालांकि हालात पर नजर रखी जा रही है। सिडनी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 28 मामले सामने आए है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सात जनवरी से खेला जाना है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा, हम अपने चिकित्सा विशेषज्ञों के संपर्क में हैं। हमने अपने खिलाड़ियों को पूरे सत्र में बायो बबल में ही रखा है। यह पूछने पर कि क्या सिडनी में टेस्ट को लेकर कोई अनिश्चितता है, उन्होंने कहा  मुझे नहीं लगता। इसके लिए बायो बबल बनाए हैं। महिला बिग बैश लीग, बिग बैश लीग, बीसीसीआई और आस्ट्रेलियाई टीम ने सभी प्रोटोकॉल का बखूबी पालन किया है। सिडनी में नए मामलों को देखकर आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उत्तरी सिडनी स्थित अपने घर लौटने का फैसला किया। प्रसारक टीम के दो सिडनी के रहने वाले सदस्य भी लौट गए। 
 

Related Posts