
एडिलेड । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में टीम इंडिया की करारी हार के बाद एक बार फिर टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। टेस्ट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम दूसरी पारी में केवल 36 रन ही बना पाई। इस दौरान कोई भी बल्लेबाज दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाया। इससे पहले भी जब-जब विराट और टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा है उस समय अनुष्का ट्रोलर्स के निशाने पर रही हैं। वहीं ट्रोलर्स ने टीम के सबसे कम स्कोर बनाने पर मजाकिया मीम्स शेयर का टीम की हंसी भी उड़ाई है।