YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में आज देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे : केजरीवाल 

 दिल्ली में आज देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे : केजरीवाल 

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसा लग रहा है, कि दिल्ली में कोवड-19 की तीसरी लहर अब समाप्त हो रही है। दिल्ली में आज प्रतिदिन लगभग 90,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। यह देश में टेस्ट की सबसे अधिक संख्या है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने पूरे देश में कोरोना की सबसे ज्यादा मुश्किल लड़ाई लड़ी। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चल रही थी। ऐसा लगता है, कि सभी दिल्ली वालों ने मिलकर कोरोना की तीसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है।हमारी सरकार दिल्ली में सबसे ज्यादा जोर टेस्ट करने पर दिया, आज दिल्ली में रोज करीब 90,000 टेस्ट हो रहे हैं। अमेरिका में हर 10 लाख की आबादी पर 4,300 टेस्ट हो रहे हैं और दिल्ली में 4,500 टेस्ट हो रहे हैं। 
न्यूयॉर्क में एक दिन में 6300 केस आए थे, उस समय वहां के अस्पतालों में अफरा-तफरी का माहौल था, लेकिन दिल्ली में 8600 केस आने के बाद भी कोई अफरा-तफरी का माहौल नहीं था। उस दिन हमारे पास 7000 बेड्स खाली थे। ये सब दिल्ली के बेहतर कोविड मैनेजमेंट का नतीजा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय ऐसा था नवंबर में जब हम 100 लोगों का टेस्ट करते थे, तब 15.6 प्रतिशत लोग पॉजिटिव निकलते थे, आज ये आंकड़ा 1.3 प्रतिशत पर आ गया है। आज जो रिपोर्ट आएगी उसमे 87 हजार टेस्ट में से केवल 1133 लोग पॉजिटिव आए हैं। 
आज दिल्ली में हर दिन 4500 टेस्ट प्रति मिलियन हो रहे हैं। वहीं उत्तरप्रदेश में हर दिन 670 टेस्ट प्रति मिलियन हो रहे हैं। गुजरात में हर दिन 800 टेस्ट प्रति मिलियन हो रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने पूरी दुनिया को कोरोना से लड़ने के लिए तकनीक और नए तरीके दिए हैं। प्लाज्मा थैरेपी, होम आइसोलेशन और कोरोना वॉरियर्स के शहीद होने पर उनके परिवार को 1 करोड़ की राशि इसी के कुछ उदाहरण हैं। मैं आज दिल्ली के सभी लोगों को और कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देता हूं।अभी भी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। जब तक कोरोना की दवाई नहीं आती, हम सभी को सावधानी बरतनी होगी।
 

Related Posts