कोलकाता । पश्चिम बंगाल में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली के दौरान टीएमसी के पूर्व नेता सुवेंदु अधिकारी भाजपा में आधिकारिक रुप से शामिल हो गए। कई दिनों से अधिकारी के बीजेपी में जाने की अटकले थीं। अधिकारी शाह की रैली में शामिल होने पहुंचे थे। उन्हें मंच पर अमित शाह के बगल में जगह दी गई थी। अधिकारी के साथ सुनील मंडल, दीपाली विश्वास सहित कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
बता दें कि ममता बनर्जी के करीबी और प्रदेश के परिवहन मंत्री अधिकारी ने कुछ दिन पहले टीएमसी से इस्तीफा दिया था। अधिकारी के पिता और भाई भी टीएमसी से सांसद हैं। हालांकि, उन्होंने सुवेंदु के पार्टी छोड़ने पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्दी ही वे भी पार्टी का साथ छोड़ सकते है। सुवेंदु ममता बनर्जी की सरकार में परिवहन मंत्री थे। उन्होंने 27 नवंबर को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। अटकलें थीं कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से संपर्क होने के बाद सुवेंदु ने अपना पद छोड़ा था। इस दौरान उन्होंने सीएम और राज्यपाल को ई-मेल से इस्तीफा भेजा था। इस्तीफा देने के बाद ममता बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी की आलोचना की थी। इसके अलावा सुवेंदु समेत कई अन्य टीएमसी नेताओं के बीजेपी के संपर्क में होने की खबरों पर ममता ने कहा था कि जिसे भी टीएमसी छोड़कर जाना हो वह जा सकता है। टीएमसी से इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय को सुवेंदु की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी मिले थे। इसके तहत सुवेंदु को जेड ग्रेड सिक्यॉरिटी कवर देने का फैसला किया गया। हालांकि टीएमसी में रहने के दौरान सुवेंदु ने सुरक्षा ना लेने की बात भी कही थी।
रीजनल ईस्ट
गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी