
एडीलेड । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने भारतीय टीम के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद अपनी टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर हैरानी व्यक्त की है। पेन ने कहा कि मुझे अपने गेंदबाजों पर भरोसा था इसका अंदाजा नहीं था कि वे इतने अधिक सफल रहेंगे। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी कि हमारे गेंदबाज इतनी जल्दी विकेट लेंगे। पेन के अनुसार दोनों ही टीमों के गेंदबाजों के पास 20 विकेट लेने की क्षमताएं है। मुझे अच्छे मुकाबले उम्मीद थी।
पेन ने इस जीत का पूरा श्रेय अपने तेज गेंदबाजों को दिया। उन्होंने कहा कि भारत की अच्छी बल्लेबाजी को ध्वस्त कर सीरीज की अच्छी शुरूआत मिलने पर अच्छा लग रहा है। इस मैच में जिस तरह से गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया है उन्होंने हैरान किया है हालांकि साथ ही कहा कि अभी भी हमें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा। जो बर्न्स हमारी टीम का एक बहुत अहम हिस्सा है पर बल्लेबाजी में निरंतरता लानी होगी। हम सभी को पता है इस तरह की स्थिति से बाहर निकलना कितना कठिन है।