YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज 10,358 रह गए,  चार महीनों में सबसे कम 

 दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज 10,358 रह गए,  चार महीनों में सबसे कम 

नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीज 10,358 रह गए हैं, जो चार महीनों में सबसे कम हैं। इससे पहले 16 अगस्त को दिल्ली में  सबसे कम एक्टिव मरीज़ थे। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट सिर्फ़ 1।3% है, जो अब तक का सबसे कम स्तर है। इसी के साथ रिकवरी रेट अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर है। जबकि नवंबर के मध्य में राज्य में रोज 6-7 हजार मिल रहे थे और रोज 100 से ज्यादा मौतें सामने आ रही थीं। तब दिल्ली नए मरीजों के मामले में पहली पायदान पर पहुंच गया था, लेकिन एक महीने में इसमें भारी कमी देखने को मिल रही है।
पिछले 24 घंटों में महज 1139 नए मामले सामने आए हैं और अब तक कुल 6,15,914 मामले मिले हैं। 32 और लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके साथ दिल्ली  में अब तक कोरोना से कुल 10,251 मौतें हुई हैं।दिल्ली में  रिकवरी रेट 96।65% तक पहुंच गया है, यानी करीब 97 फीसदी कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मरीज  सिर्फ 1।68% रह गए हैं। मृत्यु दर 1।66% है।पॉजिटिविटी रेट यानी जांच के अनुपात में मिलने वाली मरीजों की संख्या महज 1।3% रह गई है। 
 

Related Posts