आप सोच रहे होंगे कि ये 'फकीरा' किसी फिल्म या सीरियल का नाम होगा जो रिलीज होते ही हिट हो गया है, तो आपको बतला दें कि ऐसा कुछ नहीं है बल्कि पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' का यह नया गाना है, जिसे हाल ही में रिलीज किया गया है। यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसके चाहने वालों ने इसे हाथों-हाथ लिया। जहां तक फिल्म का सवाल है तो यह 10 मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के गाने 'फकीरा' को लोगों ने खूब पसंद किया है। आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस गाने को यूट्यूब पर महज 24 घंटे में 63 लाख से ज्यादा ब्यूज मिले हैं। मतलब इतने कम समय में लाखों लोगों ने इसे देखा और पसंद किया है। वीडियो स्ट्रीमिंग साइट यूट्यूब की बात करें तो यह गाना टॉप 10 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर ट्रेंड करता दिखा है। दरअसल इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री कर रहीं अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉप के बीच का रोमांस इस गाने में झलका है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। रोमांस भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि कबड्डी के मैदान वाला रोमांस। इससे निकल कर कभी यह जोड़ी डांस फ्लोर पर रोमांस करती दिखती है तो कभी बास्केट बॉल कोर्ट में। टाइगर श्रॉफ और अनन्या के रोमांस को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। फकीरा की चर्चा यहां इस कदर इसलिए भी हो रही है क्योंकि इससे पहले इस फिल्म के जितने भी गाने रिलीज किए गए हैं उन्हें ऑडियंस की तरफ से खास रिस्पॉंन्स नहीं मिला है। गौरतलब है कि फकीरा को जी म्यूजिक कंपनी के वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। फिलहाल फकीरा तो हिट हो गया है, लेकिन फिल्म क्या कमाल दिखा पाएगी इस सवाल का जवाब कुछ दिनों बाद मिल ही जाएगा।
एंटरटेनमेंट
रिलीज होते ही 'फकीरा' हुआ हिट