YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

सुष्मिता के घर बजेंगी शहनाई

सुष्मिता के घर बजेंगी शहनाई

बॉलीवुड के कुछ खास सितारों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश सितारों के यहां शहनाई बजने का शुभ मुहूर्त मानों इन्हीं सालों में रहा है, इसलिए दीपिका और प्रियंका चोपड़ा भी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। अब खबर आ रही है कि बहुत जल्द सुष्मिता सेन के घर में भी शहनाई बजने वाली है। पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के घर में शहनाई गूंजने की खबरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसकी वजह यही है कि सुष्मिता ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं और शादी समारोह की जानकारी दी है। यहां आपको बतला दें कि सुष्मिता खुद शादी करने नहीं जा रही हैं, बल्कि उनके छोटे भाई राजीव सेन विवाह मंडप में बैठने वाले हैं। खास बात यह है कि राजीव की होने वाली पत्नी भी एक एक्ट्रेस ही हैं। दरअसल राजीव छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल मेरे अंगने में की अभिनेत्री चारू असोपा से विवाह करने जा रहे हैं। इससे पहले चारू अनेक सीरियलों में छोटे-छोटे लेकिन अहम रोल करती देखी गईं थीं। यहां तक कि यह रिश्ता क्या कहलाता है और  संगिनी जैसे सीरियल में भी वो काम करती देखी जा चुकी हैं। बहरहाल छोटे भाई राजीव की शादी की जानकारी देते हुए सुष्मिता ने लिखा है कि 'उसने हां कर दी है। राजा भैया, आप तो दुनिया के सबसे लकी लड़के हैं। इस परी को हमारी जिंदगी में लाने के लिए शुक्रिया। मुबारक चारू। विवाह का इंतजार नहीं कर पा रही हूं। मैं दोनों की तरफ से डांस करुंगी।' इसी के साथ सुष्मिता ने रोहमन शॉल, राजीव सेन और चारू के साथ वाली तस्वीर भी शेयर की और लिखा कि 'फैमिली, सर्कल ऑफ लव, मैं तुम सबसे प्यार करती हूं। आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया।' जहां तक खुद सुष्मिता का सवाल है तो वो अपने से 16 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉल को डेट करती दिखी हैं। अक्सर ऐसा होता है कि सुष्मिता और रोहमन साथ-साथ स्पॉट हो जाते हैं और फिर कयासों और अफवाहों  का बाजार गर्म हो जाता है। यह जोड़ी कब शादी के अंजाम तक पहुंचेगी फिलहाल कोई कुछ नहीं कह सकता है, क्योंकि आधिकारिक तौर पर कहीं से कुछ नहीं कहा जाता है, बस प्यार का इजहार और एक-दूसरे का साथ, इसके अलावा कुछ नहीं। 
 

Related Posts