YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

बिहार के नये डीजीपी और 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसके सिंघल

बिहार के नये डीजीपी और 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसके सिंघल

पटना । बिहार के नये डीजीपी 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसके सिंघल। अब तक डीजीपी का प्रभार संभाल रहे आईपीएस सिंघल के के नये डीजीपी बनने की अधिसूचना गृह विभाग ने शनिवार को जारी कर दी है। आईपीएस  सिंघल पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद 23 सितंबर से डीजीपी के प्रभार में थे। इसके अलावा ये गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं के महानिदेशक भी थे। पंजाब के जालंधर छावनी के रहने वाले एसके सिंघल 1987 में आईएफएस बने थे। उसके अगले साल आईपीएस बने। इनकी स्कूली शिक्षा जालंधर में ही हुई। जालंधर डीएवी कॉलेज से ही इन्होंने स्नातक की डिग्री ली। गणित ऑनर्स में इन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। पंजाब विवि, चंडीगढ़ से इन्होंने गणित में ही स्नातकोत्तर किया। इसमें भी इन्हें गोल्ड मेडल मिला। कुछ दिनों तक वे पंजाब में ही खालसा कॉलेज वीमेंस में लेक्चरर रहे। ये दानापुर एएसपी भी रह चुके हैं। बतौर एसपी नालंदा, सीवान, कैमूर, रोहतास और भोजपुर आदि जिलों में सेवाएं दी है। वर्ष 2005 में डीआईजी प्रशासन बने। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी रह चुके हैं। एडीजी मुख्यालय के महत्पूर्ण दायित्व को भी संभाल चुके हैं। पब्लिक पॉलिसी एंड मैनेजमेंट विषय में एमबीए किया है। वर्तमान में मगध विवि से मैनेजमेंट में डॉक्टरेट कर रहे हैं। प्री-पीएचडी में ये मगध विश्वविद्यालय के टॉपर थे। इनके पिता सत्यप्रकाश सिंघल शिक्षक रहे हैं।  
 

Related Posts