जहां दूसरी एक्ट्रेस एक बार पहने कपड़े दोबारा नहीं पहनती वहीं सान्या मल्होत्रा को इस बात से कोई परहेज नहीं है। यह बात सान्या के लेटेस्ट इंटरव्यू में सामने आई है। सान्या की स्टाइलिस्ट टीम हमेशा इस बात का ध्यान रखती है कि अभिनेत्री किसी आउटफिट को एक बार से ज्यादा न पहने। हालांकि व्यक्तिगत जीवन में उन्हें एक आउटफिट को कई बार पहनने से कोई परहेज नहीं है। उनका मानना है कि उनके पास इतना बजट नहीं है कि वह 'सस्टेनेबल फैशन' खरीद सकें। सान्या ने बताया, "मुझे अच्छे कपड़े पहनना और तैयार होना अच्छा लगता है। इसके साथ ही मैं ये भी जानती हूं कि मैं हर वक्त परफेक्ट नहीं दिख सकती हूं। अभिनेताओं को इस बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है।" अभिनेत्री ने आगे बताया, "मैं बहुत आलसी इंसान हूं। मैं बहुत कोशिश करती हूं कि हर वक्त परफेक्ट दिख सकूं, लेकिन ये मुझे शोभा नहीं देता, न ही मैं इससे खुश हो पाती हूं। इसलिए मैं वही करती हूं जिससे मुझे खुशी मिलती है।" वर्क फ्रंट की बात करें तो सान्या हाल ही में नवाजुद्ददीन सिद्धीकी के अपोजिट फिल्म 'फोटोग्राफर' में नजर आई थीं। इसके साथ ही वह आदित्य रॉय कपूर के साथ अनुराग बासु की आगामी फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं। आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से चर्चित हुई अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा के बारे में यह बात जानकर आप भी हैरान हो रहे होंगे।
एंटरटेनमेंट
एक आउटफिट को कई बार पहनने से परहेज नहीं सान्या को - 'दंगल' से चर्चित अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने किया खुलासा