एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर संजय खान की बेटी तथा एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ होने के बावजूद भी सुजैन खान एक फेमस इंटीरियर डिजाइनर है। घर का हर सदस्य कहीं ना कहीं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े होने के बावजूद भी सुजैन ने कभी फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने के बारे में नहीं सोचा। आखिर इसकी वजह पहली बार सुजैन खान ने एक इंटरव्यू में बताई। सुजैन ने बताया कि जब वह 5 वर्ष की थी, तभी से डिजाइनिंग के प्रति लगाव था। उन्होंने बताया कि उन दिनों उनकी मां इंटीरियर डिजाइनिंग में गहरी रुचि रखती थी। वह उनके साथ साइट पर जाती थी और उन्हें रंगों की दुनिया काफी पसंद थी। इसी लगाव के चलते वह हमेशा इस दुनिया का हिस्सा बनना चाहती थी। एक्टिंग के बारे में सुजैन ने कहा कि एक्टिंग करना उतना ही टफ है, लेकिन उसने कभी मुझे आकर्षित नहीं किया।
उन्होंने आगे बताया कि वह कभी उस काम को नहीं करती, जो उन्हें पसंद नहीं आए। उन्होंने कहा कि वह किसी चीज में पूरी तरह से होती है या फिर बिल्कुल नहीं। सुजैन कहा कि मुझे हमेशा से पता था कि डिजाइनिंग में ही जाना है, इसलिए इसकी पढ़ाई के लिए मैं लंदन गई और वहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद में एक सुपरस्टार लड़के से मिली, जो उस वक्त सुपरस्टार नहीं था, पर मेरे लिए वह तब भी स्टार था। उससे मिलने से पहले मुझे इस बात का एहसास भी नहीं था कि मुझे फिल्मों में रूचि है। लेकिन किस्मत मुझे उसकी तरफ ले गई। सुजैन ने कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री और फिल्में दोनों पसंद करती हैं और आज जो भी हैं, अपने प्रोफेशन में जहां भी है, इससे बहुत खुश हैं। मालूम हो कि साल 2000 सुजैन खान में एक्टर ऋतिक रोशन से शादी की थी, परंतु साल 2014 में दोनों में तलाक ले लिया। दोनों के दो बेटे हैं। तलाक के बाद भी सुजैन खान और रितिक रोशन दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं, जो कई बार वैकेशन और मूवी के लिए साथ अपने बच्चों के साथ स्पॉट किए जाते हैं।
एंटरटेनमेंट
फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद भी हीरोइन क्यों नहीं बनी सुजैन