उड़द की दाल खाने के साथ ही खूबसूरती बढ़ाने में भी उपयोगी होती है। उड़द की दाल आपकी त्वचा को भी निखार सकती है। यह आपकी तवचा से जुड़ी कई समस्याओं के लिए बेहद लाभकारी होती है।
धूल मिट्टी करे दूर
उड़द की दाल आपके चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी को दूर करती है और त्वचा के छिद्रों में इन्हें जाने से रोक सकती है।
इस प्रकार बनाये फैस पैक
आधा कप उड़द की दाल को पूरी रात के लिए पानी में रख दें। सुबह इसका पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट में 2-2 चम्मच दूध और घी मिला कर तैयार करें।
इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
हल्के गर्म पानी से धो लें।
सप्ताह में तीन बार इस्तेमाल करें.
मुहांसे को करें ठीक
उड़द दाल एक प्राकृतिक एंटिसेप्टिक है। यह चेहरे पर बैक्टिरिया के कारण उभरने वाले मुहांसों को दूर करता है। यह चेहरे से अतिरिक्त तेल को भी दूर करता है।
इस प्रकार करें इस्तेमाल
आधा कप उड़द की दाल को पूरी रात के लिए पानी में रख दें। सुबह इसका पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट में 2-2 चम्मच गुलाबजल और ग्लिसरीन मिला कर तैयार करें।
इसमें बादाम का तेल मिलाएं।
इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
उड़द की दाल प्राकृतिक ब्लीच के तौर पर आपका साथ निभाएगी और त्वचा का रंग निखारने में मदद करेगी।
कैसे करें इस्तेमाल-
एक चौथाई कप उड़द की दाल और 8 से 9 बादाम पूरी रात के लिए पानी में रख दें। सुबह इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
ठंडे पानी से धो लें।
टेन और सनबर्न हो दूर
उड़द की दाल में कूलिंग इफेक्ट होते हैं जो सनबर्न को ठीक करने में मददगार हैं।
कैसे करें इस्तेमाल-
एक चौथाई कप उड़द की दाल पूरी रात के लिए पानी में रख दें। सुबह इसका पेस्ट बना लें।
इसमें तीन चम्मच दही मिलाकर पेस्ट को तैयार करें।
इस पेस्ट को अपने चेहरे और उन हिस्सों पर लगाएं जहां सनबर्न हुआ हो।
करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
ठंडे पानी से धो लें।
दाग धब्बे होंगे दूर
उड़द की दल चेहरे पर उभर आए दाग धब्बों को दूर करने में भी मददगार है।
कैसे करें इस्तेमाल-
एक चौथाई कप उड़द की दाल पूरी रात के लिए पानी में रख दें। सुबह इसका पेस्ट बना लें।
इसमें आधा कम राइज पाउडर डालें और मिलाकर पेस्ट को तैयार करें।
अब इसमें कुछ बूंद नींबू का रस ड़ालें।
इस पेस्ट को अपने चेहरे लगाएं और पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
ठंडे पानी से धो लें।
आर्टिकल
उड़द की दाल से निखारें खूबसूरती